उदयपुर। संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व गुरुवार को फ़ादर रोनाल्ड राजू के मुख्य आतिथ्य तथा फ़ादर रिजो गी वर्गीस एवं फ़ादर जीजी थॉमस के आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि फ़ादर राजू ने क्रिसमस का सन्देश देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की।
फ़ादर राजू ने लोगों के बीच प्यार बांटने और बढ़ाने का आव्हान करते हुए कहा कि हम नेकी करें, पर बदले में कुछ मिले इसकी कामना ना रखें द्यहम सच को समझें, जानेँ और सच की पालना करें। फ़ादर रिजो ने भी समारोह को सम्बोधित किया और सभी को क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनायें दीं। समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रेयर, प्रेयर सोंग, ब्लेस द लॉर्ड से हुआ। स्कूल प्रबन्धक फ़ादर जोस चेम्मण ने शॉल उढ़ाकर अतिथि स्वागत किया। उप.प्राचार्या शुभा जोस ने स्वागत उद्बोधन दिया। छात्रों ने सुमधुर अंग्रेज़ी कैरोल गायन .हर्क द हेराल्ड एंजल्स सिंग, ग्लोरी टू द न्यू बोर्न किंग एवं हिन्दी कैरोल गायन .अँधेरी रात आदि की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म आधारित गीत संगीत से भरपूर नाट्य झलकी का रोचक प्रस्तुतिकरण हुआ। सांस्कृतिक सचिव सत्य भूषण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अंतर सदन कैरोल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रताप सदन ने पहला एवं रमन सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सान्ताक्लॉज़ रूप धारी छात्रों ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं और उपहार भेंट किये। धन्यवाद शेरिन बीनू ने किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सेक्रेटरी जुनेश थॉमस, ट्रस्टी बाबू जॉन आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी को क्रिसमस केक प्रदान किया गया।