फील्ड क्लब में सुखविन्दर सिंह देंगे प्रस्तुति
12 देशों के 2000 से अधिक चिकित्सक लेंगे भाग
उदयपुर। रविन्दनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविन्द्रनाथ टैगोर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से होगी। आरएनटी कॉलेज के प्राचार्य एवं नियन्त्रक व कार्यक्रम सचिव, डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कार्यक्रम में 12 देशों के 2000 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे।
इस आयोजन में विभिन्न देशों से आये चिकित्सा जगत के विख्यात हस्तियों द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में हुए नवाचारों एवं उपचार इत्यादि पर मथन किया जायेगा। इस वैज्ञानिक सत्र में 35 से अधिक विख्यात चिकित्सकों द्वारा अपने विभिन्न शोध एवं अनुभव साझा किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया करेंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के न्यू ऑडिटोरियम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की जायेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सीएसआर योजनाओं के अन्तर्गत हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा, जिसमें आईआईएफएल द्वारा 3 करोड़ की लागत से ट्रोमा एवं सर्जिकल इमरजेन्सी ब्लॉक डॉ. पोरवाल ट्रस्ट की मदद से स्वागत एवं पूछताछ केन्द्र, यूएनएफपीए द्वारा स्थापित नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रदत कैंसर के स्क्रीनिंग हेतु ऑन्को वेन सम्मिलित है। कॉर्डिनेटर डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज को स्थापना से वर्तमान तक के हुए विकास कार्यों को डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से दर्शाया जायेगा एवं मुख्य अतिथि द्वारा 30 आरएनटी एलुमिनी को उनके अति विशिष्ठ कार्यों एवं योगदान हेतु “प्राईड ऑफ आरएनटी से नवाजा जायेगा। इस अवसर पर एक स्मारिका “स्मृतियों का विमोचन किया जायेगा। शनिवार शाम को फील्ड क्लब में आयोजित संगीत संध्या में पार्श्वगायक सुखविन्दर सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।