जुटेंगे देशभर से 1200 सीए
उदयपुर। इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया की कमेटी ऑफ मेंबर्स इन प्रेक्टिस एवं उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 7 जनवरी से हिरणमगरी से. 4 स्थित विद्यानिकेतन स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली चेंजऑवर द प्रोसेस ऑफ जगलिंग विषयक नेशनल सेमिनार-2023 में देशभर से 1200 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट जुटेंगे।
शाखा अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र कुणावत ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कोटा के डीआईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, विशिष्ठ अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ संदीप मोदी, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस.संारगदेवोत, आरएसएमएमलि. के वित्तिय सलाहकार एवं कार्यकारी निदेशक प्रशासन डॉ. टीआर अग्रवाल होंगे।
कान्ॅफ्रेन्स के निदेशक डॉ.श्याम एस. सिंघवी ने बताया कि सेमिनार में देशभर से 1200 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट जुटेंगे ताकि वे इस सेमिनार में रखे गये विभिन्न विषयों को सुनकर उनका लाभ ले सकें। उदघाटन 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। तत्पश्चात तकनीकी सत्र आयोजित होंगे जिसमें सीए संजय कुमार अग्रवाल आयकर अधिनियम और हिंदू कानून के तहत एचयूएफ के प्रावधान एक नज़र में,आईटीएटी के पूर्व सदस्य अश्विनी तनेजा भारत में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून की बारीकियां और काले धन, बेनामी, फेमा और कर कानूनों के साथ इसकी परस्पर क्रिया, सीए प्रमोद जैन सीए द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्र और रिपोर्ट विषय पर जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन सीए संजय झवंर के नेतृत्व में नया पुनर्मूल्यांकन और फेसलेस प्रक्रिया (आयकर अधिनियम के तहत खोज और जब्ती के विशेष संदर्भ में) पर ग्रुप डिस्कशन होगा जिसमें जोधपुर से पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त दिलीप शिवपुरी,जयपुर के सीए राजीव सोगानी, सीए प्रकुल खुराना,उदयपुर के डॉ.श्याम एस. सिंघवी, अपने विचार रखेंगें।
आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता निरीक्षण, खोज-जीएसटी में बरामदगी और अंाकलन पर अपने विचार रखेंगे।
ज़ी बिज़नेस के जैन साब के जेम्स के संदीप जैन शेयर बाजार में निवेश और व्यापार के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण पर जानकारी देंगे। शाम 5 बजे सम्मेलन और समापन सत्र का आयोजन होगा।