उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को उदयपुर प्रवास के दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को राजस्थानी भाषा के राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावळ का संस्कृति सम्मान प्रदान किया।
निदेशक डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायक प्रीति शक्तावत के आवास पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों व सम्माननीय सदस्यों से अनौपचारिक भेट की और वहां उन्हें प्रभु एकलिंगनाथ की छवि व आकोला का उपरणा भेंट किया। मुख्यमंत्री राजस्थानी कला संस्कृति की सराहना करते हुए इसके संरक्षण संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और जिला कलक्टर को इस सम्मान के लिए बधाई दी। इस मौके पर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, बीएन विश्वविद्यालय चेयरमैन व पूर्व विधायक प्रदीप सिंह सिंगोली, राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. दरियाव सिंह चुंडावत आडावळ, निदेशक डॉ. शिवदान सिंह जोलावास एवं संस्था पदाधिकारियों ने जिले में संस्कृति संरक्षण के लिए कलेक्टर की भूमिका को सराहा।