राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के सफल आयोजन के बाद शहरी ओलिंपिक 26 से
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2023 से राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक 2023 का आयोजन किया जा रहा है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरों में इसका आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में टीम उदयपुर आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। कलक्टर ने बताया कि इसमें 7 प्रकार के खेलों में किसी भी उम्र के खिलाड़ी खेल में भाग ले सकते है। इन खेलों में भाग लेने के लिए ‘राजओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन’ पर जाकर व्यक्तिगत अथवा पूरी टीम का सामूहिक रूप से रजिस्ट्रेशन दिनांक 21 जनवरी तक करवाया जा सकता है।
7 खेलों मंे हो सकेगा पंजीकरण:
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल-2023 के तहत कबड्डी (महिला एवं पुरुष श्रेणी), टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला एवं पुरुष श्रेणी), खो-खो (महिला श्रेणी), वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष श्रेणी), एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी और 400 मी), फुटबॉल (पुरुष श्रेणी) व बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष श्रेणी) का आयोजन होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
कलक्टर मीणा ने बताया कि इन खेलों के पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवश्यक दस्तावेज होंगे। इनके आधार पर पंजीकरण करवाया जा सकता है।