उदयपुर। राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहर में वार्ड स्तर पर राज्य सरकार की योजनाओं में शिविर का आयोजन शुरू किया गया।
राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम के उदयपुर शिविर संयोजक लव वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम राजीव गांधी युवा मित्र समस्त राजस्थान में संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य राज्य सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के समस्त क्षेत्रों में आगामी समय में वार्ड स्तर पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर सरकार की सभी योजनाओं को जानकारी प्रदान कर उनका लाभ देने का त्वरित प्रयास किया जाएगा।
रविवार को वार्ड 9,10 और 11 के क्षेत्राधिकार के संयुक्त क्षेत्र एकलव्य कॉलोनी पार्क मल्लातलाई चौराहा पर शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय पार्षदों, आंगनवाड़ी संचालकों एवं निवासियों के सहयोग से हुई। इसमें जिला प्रशासन एवं नगर निगम के जिले के सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में एवं अन्य आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता के सहयोग से इस शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं में भागीदारी बनने के लिए जानकारी प्रदान की गई। ई- मित्र किओस्क के माध्यम से योजनाओं में पंजीयन की समस्या को चरित समय में पूरा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हुए।