उदयपुर। आपदा राहत कार्यों के लिए प्रतिबद्ध एनडीआरएफ द्वारा बुधवार को एनडीआरएफ की 6वी वाहिनी के कमांडेंट वी.वी.एन प्रसन्ना कुमार के निर्देशानुसार उदयपुर की फतहसागर पाल पर बचाव कार्याें व मॉक अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया गया
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में वडोदरा गुजरात की टीम ने राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीना के पर्यवेक्षण एवं जीडी संदीप कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की रेस्क्यूर टीम ने बाढ़ आने पर या बाढ़ जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचाव कार्यांे व मॉक अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम ने अपने साथ लाए बाढ़ बचाव उपकरण, नावांे एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीको से पानी मे डूब रहे लोगो को बचाने का प्रर्दशन किया जो काफी प्रभावशाली रहा। इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम के इस प्रदर्शन की सराहना की।