उदयपुर। उदयपुर शहवासियों के लिए शहर के मध्य “नवरूप रजत” ग्रुप ने रेसिडेंशियल के साथ कॉमर्शियल प्लानिंग को प्री लांच किया। इसकी प्री लांचिंग बुधवार को एक समारोह में की गई।
अतिथियों के रूप में राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख ममता कंवर, महापौर गोविन्द सिंह टाक, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांति लाल चपलोत, यूआईटी सचिव नितेंद्र सिंह, आरएएस हिम्मत सिंह बारहठ, शोभागपुरा सरपंच जशोदा डांगी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कंपनी के तुषार मेहता ने बताया कि 3 टावर वाली इस प्लानिंग में कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल दोनों तरह के यूनिट्स होंगे। सौ फीट फीट रोड पर नवरूप एम्पायर रहेगा जिसमें पहले तीन फ्लोर तक कॉमर्शियल शोरूम व ऑफिस हैं और ऊपर स्टूडियो अपार्टमेन्ट के साथ एक, दो और तीन बीएचके फ्लैट्स होंगे। इसमें स्वीमिंग पूल, इनडोर गेम्स, जिम, गार्डन, योग हॉल आदि मुख्य सभी एमिनिटीज मिलेगी। एम्पायर में तीन लेवल पार्किंग रहेगी।
कंपनी के नरेंद्र मेहता ने बताया कि इसी प्रकार अन्य दो टावर नवरूप संगम ए और बी विंग बनेंगे। ये अल्ट्रा लग्जीरियस तीन और चार बीएचके फ्लैट्स रहेंगे। इनमें क्लब हाउस, मिनी थियेटर, जकूजी, इनडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, बैंक्वेट हॉल, भव्य मंदिर , गेस्ट वेटिंग लॉबी, गेस्ट वेटिंग एरिया, रिसेप्शन, कार वॉश एरिया, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल, स्कूल ड्राप ऑफ, किड्स प्ले एरिया, योगा दृ मैडिटेशन हॉल तथा गेस्ट बैडरूम भी रहेंगे ताकि किसी फ्लैट ऑनर के यहां आए अतिरिक्त मेहमान को ठहरा सके। इन दोनों टावर में कुल 120 फ्लैट्स जो कि विद सर्वेंट और विदाउट सर्वेंट रूम के दोनों तरह के फ्लैट उपलब्ध हैंद्य सिंगल बेसमेंट और मैकेनिकल पार्किंग दी जाएगी।
कंपनी के योगेश ने बताया कि रेरा और अन्य सभी सरकारी एजेंसियों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रोजेक्ट सभी बुनियादी सेवाओ से युक्त होगा।