प्रशासन की समझाईश के बाद उठाया शव
सीसीटीवी फुटेज से हुआ मिलान
उदयपुर। शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा इलाके में सोमवार रात बजरंग दल पदाधिकारी राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली की हत्या के आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। हालांकि हिस्ट्रीशीटर प्रीतमसिंह ने सोशल मीडिया के जरिये हत्या की जिम्मेदार ली थी लेकिन वायरल होने क बाद सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट कर दी गई बताते हैं। इससे पूर्व दोपहर में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के सैंकड़ो कार्यकर्ता एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान एएसपी चन्द्रशील ठाकुर, एएसपी मनजीतसिंह, डीएसपी शिप्रा राजावत सहित थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और आर्थिक मुआवजे दिया जाये तथा आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये। उनकी मांग है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा। बाद में प्रशासन की समझाईश से परिजन शव लेने को तैयार हो गए। शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इससे पूर्व हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले प्रीतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सोमवार देर रात एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि राजू तेली जो अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर था वह प्रीतम सिंह के मामा की करोड़ों की जमीन हड़पना चाहता था इसीलिए उसने उन्हें गोली मार दी। हालाँकि पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद यह पोस्ट जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो इसे फेसबुक से डिलीट कर दिया गया।