उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के पेसिफिक आईवीएफ विभाग की साइन्टिफिक डायरेक्टर डा. मनीषा वाजपेयी को इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के राष्ट्रीय सम्मेलन में “ऐम्ब्रियोलाॅजी ऐक्सिलेन्स अवार्ड“ से सम्मानित किया गया।
यह पुरूस्कार उन्हें मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के अध्यक्ष डॉ. नंदिता पी.पलशेतकर एवं डॉ हृषिकेश पई ने दिया। राजस्थान से यह पुरूस्कार पाने वाली डा. मनीषा वाजपेयी एक मात्र एम्ब्रियोलाजिस्ट है। इस दौरान डा. मनीषा नें पुरूस्कार लेने के बाद कहा कि यह पुरूस्कार प्राप्त करके गर्वानुभूति महसूस कर रही हूं एवं यह पुरूस्कार भविष्य में मुझे एम्ब्रियोलाजी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर डा. मनीषा ने ओसाइट अल्ट्रास्ट्रक्चर पर विट्रीफिकेशन का प्रभाव पर अपना पत्रवाचन के साथ साथ विभिन्न तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की।