पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटेल प्रबंधन संस्थान की और से “व्यावसायिक प्रबंधन” पर कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता कर्नल सी .ऐम .दीक्षित का स्वागत किया और सेना में अभूतपूर्व योगदान के बाद आपके व्यावसायिक प्रबंधन की तकनिको की तारीफ़ की और कार्यक्रम में कर्नल दीक्षित ने हॉस्पिटैलिटी और टुरिTम मैनज्मेंट में व्यावसायिक शिष्टाचार और सफल प्रभंधक और सफल प्रबंदन के गुर सिखाए और इस क्षेत्र में आने वाली समभावनाओ पर छात्रों का मार्ग दर्शन किया आपने टुरिTम और हॉस्पिटैलिटी में व्यवसायिक शिष्टाचार और संचार कौशल पर अपने विचार व्यक्त किए व प्रशनोत्री में छात्रों से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी पर कई सवाल क़िए व उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन laLFkku ds सह आचार्य ‘kSys’k dqekj eSF;qt और सह आचार्य डॉक्टर मेहंदी शर्मा ने किया।