पेसिफिक के पेसिफिक होटेल प्रबंधन संस्थान की और से “फ़्रेशर पार्टी” का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथी डॉक्टर जया शर्मा और डॉक्टर प्रियंका चौधरी का स्वागत किया और कार्यक्रम में इस मंच के माध्यम से छात्र और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में आगे बड़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओ ने अलग अलग परिधानो में रैम्प वॉक किया नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ दी इस कार्यक्रम में ग्लैमर ओफ़ द डे का पुरस्कार हिमांक flag को] बेस्ट वॉक हितेन को] बेस्ट कास्टूम vaतिमा को] पीपल चोईस अवार्ड अमित सिंह को और मिस्टर फ़्रेशेर वंश उमरिया और मिस फ्रेशर हार्दिकk जैन रही । कार्यक्रम में इन छात्र और छात्रओ से जजेज़ ने Á’u¨Ùjh के माध्यम से अपना निर्णय लिया इनमे उनसे पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी पर कई सवाल क़िए व उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन बीएससीएचऐम की छात्रा पल्लवी पांडे व सह आचार्य ‘kSys’k dqekj eSF;qt और सह आचार्य डॉक्टर मेहंदी शर्मा ने किया।