अब हो जाएंगे कुल 50 जिले, 10 संभाग होंगे
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिलों के साथ 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की।
अनूपगढ़-श्रीगंगानगर, बालोतरा-बाड़मेर, ब्यावर-अजमेर, डीग-भरतपुर, डीडवाना कुचामनसिटी-नागौर, दूदू-जयपुर, गंगापुर सिटी-सवाईमाधोपुर, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी -अजमेर, कोटपूतली बहरोड़-जयपुर, खैरथल-अलवर, नीम का थाना -सीकर, फलोदी-जोधपुर, सलूंबर-उदयपुर, सांचोर-जालोर, शाहपुरा -भीलवाड़ा नए जिले होंगे। बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। 3 नए संभागों में बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं।