उदयपुर। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकार्प के डीलर बी एन कॉलेज के सामनें आज मनामा हीरो बाइक के हाईटेक शोरूम 2.0 का उद्घाटन उप महापौर पारस सिंघवी, राजस्थान विद्यापीठ का वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत, कंपनी के जोनल हेड संजय सिंह, रॉयल मोटर्स के मालिक शब्बीर के. मुस्तफा, मनामा मोटर्स के मालिक हुसैन मुस्तफा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर शोरूम के संचालक का हुसैन मुस्तफा ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह प्रतिष्ठान मनामा मोटर्स अगली पीढ़ी का 2.0 प्रोजेक्ट का शोरूम है। जहां, ग्राहकों को गाड़ी खरीदने से लेकर उसकी सर्विसिंग तक में बिल्कुल नयां और सुखद अहसास होगा। शोरूम के मालिक हुसैन मुस्तफा ने बताया कि मनामा मोटर्स ने राजस्थान गुजरात व छत्तीसगढ़ में कस्टमर सेटिसफेक्शन के मामलें में तीसरे स्थान पर है। जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम में हीरो कंपनी के अधिकारी एवं उदयपुर संभाग के डीलर्स मौजूद थे।