कांग्रेस की जनआक्रोश रैली और जनसंवाद आज, मुख्यमंत्री आएंगे
उदयपुर। राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। न्यायालय की कार्यशैली पर उंगली उठाना हमारा मकसद नहीं लेकिन एक दिन में फैसले की कॉपी लोकसभा सचिवालय तक पहुंच जाना, हाथों हाथ कार्रवाई कर संसद सदस्यता खत्म करना और दो दिन बाद ही संसद हाउसिंग कमेटी द्वारा एक माह में बंगला खाली करने का नोटिस देना किस ओर इंगित करता है? यह हमें बताने की जरूरत नहीं है। जनता सब देख रही है।
उन्होंने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अडाणी मामले में राहुल गांधी द्वारा जेपीसी की मांग कहां गलत है? सरकार जेपीसी क्यों गठित नहीं कर रही? कांग्रेस इस मामले को आम जनता तक ले जाएगी। इसी क्रम में बुधवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित उदयपुर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट व डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया मंगलवार की शाम कार्यक्रम स्थल गांधी ग्राउंड पहुँचें। वहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंध, बनाए गये मंच, अतिथियों व संभागियों के लिए बैठक व्यवस्था, माइक साउण्ड, यातायात व पार्किंग, अतिथियों के आगमन व प्रस्थान के दौरान विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं, स्वागत सत्कार, पेयजल, स्वास्थ्स सुविधाओं के साथ आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तैयारियां आज ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, जगदीश श्रीमाली राज्यमंत्री, भीम सिंह चुंडावत, तखत सिंह राठौड़,पार्षद अरुण टांक, हरीश शर्मा, पार्षद विनोद जैन, प्रो. टीआर व्यास, विनोद पानेरी आदि मौजूद रहे।