यदुराजसिंह कृष्णवत ने बनाये नाबाद 33 रन
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में उदयपुर इवेंट एलायंस ने रॉयल गाइड को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में रॉयल गाइड की टीम 102 रन ही बना सकी। रॉयल गाइड की ओर से अर्जुन मीणा ने 27 रनों का योगदान दिया। उदयपुर इवेंट एलाइंस की ओर से मनीष जैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। आसान लक्ष्य को लेकर उतरी उदयपुर इवेंट एलाइंस टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। उदयपुर इवेंट एलायंस के फैजल खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि दूसरे मुकाबले में होटल दी लीला पैलेस ने होटल उदयविलास को 66 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल दी लीला पैलेस ने निर्धारित 20 ओवर में 182 रनों का विशाल स्कोर बनाया। दी लीला पैलेस होटल की ओर से आदित्य ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 बोलों पर 74 रन बनाएं एवं मेहुल जोशी ने 55 गेंदों पर 65 रन बनाए। होटल उदयविलास की ओर से सौरव ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में होटल उदयविलास की टीम निर्धारित ओवर में 116 रन ही बना सकी। होटल उदयविलास की ओर से अविनाश भंडारी ने 31 रनों का योगदान दिया। होटल दी लीला पैलेस की ओर से मेहुल जोशी ने 3 विकेट हासिल किए। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर होटल दी लीला पैलेस के मेहुल जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे अन्य रात्रि कालीन मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने रॉयल ग्प् को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया। टॉस जीतकर रॉयल इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 137 रनों का स्कोर बनाया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से सिद्धराज सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। जवाब में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित लक्ष्य को 16.2 में प्राप्त कर लिया। कप्तान प्रतीक परिहार ने नाबाद 99 रन एवं यदु राज सिंह कृष्णावत ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के आधार पर प्रतीक परिहार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।