मेवाड़ टूरिज़्म कप का चौथा संस्करण टी 20 ट्राइडेंट-मेवाड़ टूरिज़्म क्लब और राजपुताना टूरिज़्म-ताज के बीच सेमीफाइनल
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 के चौथे संस्करण में दोनों सेमीफाइल तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल ट्राइडेंट होटल और मेवाड़ टूरिज़्म क्लब तथा दूसरा सेमीफाइनल राजपुताना टूरिज़्म क्लब व ताज होटल के बीच खेला जाएगा। इससे पहले हुए लीग मैचों में रॉयल गाइड, होटल ताज और राजपुताना टूरिज़्म क्लब ने अपने अपने मैच जीते।
आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल ग्प् की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाएं। रॉयल इलेवन की ओर से गौरव कोठारी ने 45 रन एवं अमित अग्रवाल ने 35 रनों का योगदान दिया। रॉयल गाइड की ओर से नितेश भाई ने तीन और जीतू भाई ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में रॉयल गाइड ने निर्धारित लक्ष्य को 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। रॉयल गाइड की ओर से मीनाफ़ शेख ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 75 रन एवं अर्जुन मीणा ने 59 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए रॉयल गाइड के मीनाफ़ शेख को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में होटल दी ताज ने होटल दी लीला पैलेस को 28 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल दी ताज मात्र 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दी ताज की ओर से मयूर मेवाड़ा ने 31 रनों के योगदान दिया।होटल दी लीला पैलेस की ओर से बबलू कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, मेहुल जोशी और कृतेश माली ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में होटल दी लीला पैलेस की टीम भी 80 रनों पर आउट हो गयी। बबलू कुमार ने 16 रनों के योगदान दिया। दी ताज की ओर से जोरावर सिंह ने 3, वीरेंद्र, करन एवं मयूर मेवाड़ा ने 2-2 विकेट हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंतिम रात्रि कालीन लीग मैच में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने मेवाड़ टूरिज्म क्लब को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में प्रतीक परिहार के 66 एवं इरशाद खान के 47 रनों की बदौलत 165 रन बनाए। राजपूताना टूरिज्म क्लब की ओर से प्रद्युमन पारेख ने 3 विकेट प्राप्त किये। जवाब में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने निर्धारित लक्ष्य को 19.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। कप्तान ओम बड़लियास ने 59, देवव्रत सिंह ने 31 एवं हर्षित धाभाई ने 28 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए राजपूताना टूरिज्म क्लब के कप्तान ओम बड़लियास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।