उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय ने करपागाम युनिवर्सिटी कोयॅम्बटूर द्वारा आयोजित ऑल इन्डिया 5 साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता टीम के उदयपुर पहॅुचने पर रेल्वे स्टेशन से विश्वविद्यालय तक ढोल नगाडें के साथ भव्य स्वागत किया।
पेसिफिक विष्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट प्रो. केके दवे, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं स्पोर्टस-बोर्ड चेयरमेन प्रो. हेमन्त कोठारी, प्रो. महिमा बिडला, पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमन्त पण्ड्या ने विजेता टीम व मैनेजर डॉं. गगन व्यास व कोच गजेन्द्र सिंह को मेवाड़ी पाग और उपरणा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया, तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही पीसीटीई महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कपिलेश तिवारी ने सभी अतिथियों एव विजेता टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुरेश जाट, डॉ नीलम यादव, डॉ. जितेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, महेन्द्र सिंह डॉ. जयेष द्विवेदी डॉ. दिपक व्यास, एंव चन्द्रेष सोनी, आदि सभी महाविद्यालयों के खेल प्रभारी व सदस्यगण उपस्थित रहें। व कार्यक्रम का संचालन जयश्री मंडोवरा ने किया।