पेसिफिक अकैडमी आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता ‘थिरक‘ का आयोजन सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि व निर्णायक वैभव पुरोहित डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर एक्सप्लोजन डांस स्कूल एवं साक्षी पुरोहित थे। निर्णायकों का स्वागत निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त भी अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना व उजागर करना है।
प्रतियोगिता में पाहेर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के साथ ही उदयपुर के अन्य विश्वविद्यालयों ने भी भाग लिया। दो वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कि एकल नृत्य में प्रथम मीरा कन्या महाविद्यालय और पेसिफिक बिजनेस स्कूल रहे। द्वितीय स्थान पर पेसिफिक पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एवं तृतीय स्थान पर पेसिफिक फाइन आर्ट्स कॉलेज एवं पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय रहे। समूह नृत्य के अंतर्गत प्रथम स्थान पर पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय, दितीय स्थान पर पेसिफिक फायर सेफ्टी महाविद्यालय व पेसिफिक पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय और तृतीय स्थान पर पेसिफिक स्कूल ऑफ़ लॉ रहे।
सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह तथा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र संस्थान के निदेशक, मुख्य अतिथि एवं संस्थान के सदस्यों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सह आचार्य शैलेश मैथ्यूज व कार्यक्रम का संचालन सहआचार्य नम्रता साईंखेड़कर ने किया।