पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी. पी. शर्मा (ग्रुप प्रेसिडेंट प्लानिंग एंड कण्ट्रोल, पेसिफिक ग्रुप) एवं मुख्य वक्ता मनीष जोशी सीनियर इंटरप्राइज आर्किटेक्ट, BLUE YONDER थे।
कार्यशाला की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य वक्ता मनीष जोशी व मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी. पी. शर्मा का बूके भेट कर स्वागत किया गया। इस कार्यशाला में अलग अलग महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। मनीष जोशी ने 3D प्रिंटिंग के महत्व को समझाया तथा यह तकनीक किस प्रकार कार्य करती है उसके बारे में बताया साथ ही इस तकनीक में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के मैटेरियल्स जैसे प्लास्टिक, मेटल्स आदि किस प्रकार काम में लिए जाते हैं तथा 3D प्रिंटिंग से क्या क्या बनाया जा सकता है उसके बारे में जानकारी दी व इस तकनीक का प्रयोग एयरोस्पेस , हेल्थ केयर ,कंस्ट्रक्शन , 3D प्रिंटिंग, बायो 3D प्रिंटिंग, ज्वेलरी कास्टिंग, डेंटल एप्लीकेशन, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में बहुत अधिक किया जा रहा है। अंत में मुख्य वक्ता मनीष जोशी को प्रोफेसर केके दवे (प्रेसिडेंट, पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी) द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया । इस कार्यशाला में डॉ. टीऐ काज़ी (डायरेक्टर, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग), नीरज श्रीमाली, सुनील कुमार शर्मा मौजूद थे।