पेसिफिक विश्वविद्यालय ने मध्यांचल प्रोफेशनल युनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता मे पेसिफिक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की समीक्षा चौधरी ने 1 सिल्वर व 1 कांस्य पदक जीता एवं नीतू चौधरी ने 75 kg. वर्ग मे कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर पेसिफिक ग्रुप ऑफ चेयरमेंन राहुल अग्रवाल व रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने टीम खिलाड़ियों एवं कोच डॉ. नीलम यादव व मेंनेजर डॉ. पंकज साहू को पदक जीतने पर उन्हे शुभकामनाये दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेसीडेंट प्रो. के.के. दवे एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमेन प्रो. हेमन्त कोठारी ने पदक विजेता खिलाडियों एवं जुनियर ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्राची सोनी व उनके कोच चंद्रेश जी सोनी का मेवाडी पाघ व उपरना पह्नाकर सम्मान किया।
पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के प्राचार्य डॉ. हेमंत पंड्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर पेसिफिक कॉलेज ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन के प्राचार्य डॉ. कपिलेश तिवारी व पेसिफिक कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइन्स के डायरेक्टर डॉ. दिलेन्द्र हिरण पेसिफिक कॉलेज ऑफ साइंस के समन्वयक दीपक व्यास, डॉ. गगन व्यास, डॉ. जितेन्द्र सिह , सुरेश जाट, दिलिप सिंह चौहान, मोहित व्यास, डॉ. कविता सागर, हेमलता पंवार, महेंद्र सिंह, जैनेन्द्र डांगी, रवीन्द्र सिंह चौहान, पारस टांक, विकास सुथार आदि उपस्थित थे।