उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सकारात्मक सोच से आज पूरे प्रदेश में राहत की बरसात हो रही है और हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुकून मिल रहा है। उदयपुर जिला मुख्यालय पर होने वाले 4 महंगाई राहत कैंप स्थाई रूप से 30 जून तक लगातार चलेंगे।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शहरवासियों की इन राहत कैंपों के प्रति रूचि को देखते हुए 4 स्थायी राहत कैंप एमबी हॉस्पीटल परिसर, यूआईटी, सेक्टर चार और सविना कृषि मंडी परिसर में आगामी 30 जून तक लगातार आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाला कैंप भी शहरवासियों की सुविधा के लिए लगातार जारी रहेगा।
उदयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों विशेषतः ग्रामीण आदिवासी अंचल में अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। एक ही छत के नीचे सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं का लाभ पाने को लेकर हर व्यक्ति उत्साह के साथ इन शिविरों में भाग ले रहा है और लाभान्वित होकर सरकार का आभार जताते हुए खुशी खुशी घर को लौट रहा है।