उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सैफ्टी मैनेजमेंट महाविद्यालय एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के लिए आपात व्यवस्था और फर्स्ट एड पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
डॉ. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सैफ्टी मैनेजमेंट) ने बताया कि इसमें डॉ. दिनेश नागदा ने जलने, कट लगने व चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया एवं डॉ. मनिन्दर पाटनी (प्रोफेसर, इमरजेंसी मेडिसिन – क्रिटिकल केयर , पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल) ने चोट लगने, ज्वाइंट एवं फ्रेक्चर के प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही डॉ. रोबिन अरोरा ने सी.पी.आर के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंत में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. एमएम मंगल (प्रधानाचार्य पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल) के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अमोस मार्क एवं नीरज खटीक ने किया।