उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल एवं उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रोबोटिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन पीएमसीएच के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी, पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं डीन डॉ. एमएम मंगल एवं उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के सचिव डॉ. नवीन गोयल ने किया।
5मई तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभिन्न स्लॉट के माध्यम से पीएमसीएच के सर्जरी के चिकित्सकों के साथ साथ उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी से जुडें सदस्यों को रोबोटिक साइमुलेटर के माघ्यम से रोबोटिक सर्जरी की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। डॉ. एमएम मंगल ने बताया कि आधुनिक शल्य चिकित्सा के नए आयामों को जोडते हुए भविष्य की सर्जरी में आधूनिक एवं एडवांस तकनीक का समावेश करने हेतू इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।