महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण, 3 करोड़वां गारंटी कार्ड वितरित
उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंगलवार को तूफानी दौरा रहा। सुबह गहलोत ने राहुल गांधी की एयरपोर्ट पर अगवानी की। वहां से गांधी सिरोही के लिए निकल गए। गहलोत ने मावली का दौरा किया।
मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, मावली को नगरपालिका बनाने, खेमली को पंचायत समिति बनाने, घाटा और इंटाली में पीएचसी को सीएचसी बनाने, बाकोलिया बांध की डीपीआर बनाने तथा मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणाएं की। मावली कैम्प में मुख्यमंत्री ने खेमपुर मावली के प्रतिभावान छात्र अर्जुन गाडरी से भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने कहने पर अर्जुन ने फिर एक सांस में 50 जिलों के नाम सुनाए। मुख्यमंत्री ने अर्जुन को प्रोत्साहन राशि देकर की विलक्षण प्रतिभा सराहना की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने उदयपुर के महंगाई राहत कैम्प की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कलक्टर ताराचंद मीणा और टीम की सराहना की। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, सज्जन कटारा सहित अन्य प्रबुद्धजन उनके साथ थे। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एसपी विकास शर्मा भी सम्पूर्ण भ्रमण के दौरान साथ रहे।