उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं उदयपुर चेप्टर ऑफ रेडियोलॉजी के साझा आयोजन में पीएमसीएच के डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोडायग्नोसिस के थर्ड ईयर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का मॉक एग्जाम का आयोजन किया गया। इस मॉक एग्जाम को अहमदाबाद के प्रोफेसर डॉ.आशुतोष दवे एवं प्रोफेसर डॉ. दिगीश कुमार वागेला ने मुख्य परीक्षक बनकर लिया।
पीएमसीएच के डिपार्टमेंट ऑफ रेडियो डायग्नोसिस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कपिल व्यास ने बताया की इस प्रकार का कार्यक्रम उदयपुर मे पहली बार हुआ और इस आयोजन से सभी परीक्षार्थी लाभान्वित हुए। इस आयोजन मे डॉ.आनंद गुप्ता, डॉ.कुशल गहलोत एवं उदयपुर के सभी मेडिकल कॉलेज की रेडियोलॉजी विभाग की फैकल्टी भी सम्मिलित रही। कार्यक्रम में डॉ. कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही डॉ.ऋषभ मोहिंदरू एवं डॉ. नेहा कोटिया द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।