उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पीजी स्टडीज डिपार्टमेंट में 6 जून तक शोध पद्वतियाँ में नई प्रवृतियाँ पर राष्ट्रीय ऑनलाईन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों के 100 प्रतिभागी भाग ले रहेे हैें।
शोधकार्य में प्रगति केे लिये कुछ मूलभूत अवधारणाएँ तथा सिद्वान्तों का ज्ञान होना आवश्यक है। विषय का उपयुक्त चयन, शोध क्षमता में वृद्वि, सारांश एवं अनुसंधान लेख को प्रभावी तरीके से लिखना, सही सन्दर्भ का चुनना तथा निश्चित परिपाटी से प्रस्तुत करना, आदि मुख्य है। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि शोध एक सुनियोजित यात्रा की तरह है, जिसमें कई पडाव आते है। शोध की पूर्ण सफलता के लिये इन सभी से होकर गुजरना पड़ता है। कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर हेमन्त कोठारी ने इन विधियों मे आवश्यक तकनीकों पर ध्यान आकर्षित किया, जिनके बिना किसी भी अनुसंधान की पूर्णता काफी कठिन हो जाती है।