उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा प्रकाशित “पेसिफिक जरनल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइन्सेस“ के कोविड-19 विषय पर आधारित विशेष अंक का प्रकाशन किया गया। प्रधान संपादक डॉ. एसके वर्मा तथा संपादक रवीन्द्र बांगड ने इस विशेषांक की एक प्रति संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल तथा सीईओ शरद कोठारी को औपचारिक रुप से रिलीज़ करने हेतु भेंट की।
इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह त्रैमासिक शोध पत्रिका पिछले 4 वर्षों से निरन्तर प्रकाशित हो रही है और देश के सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालयों में निशुल्क भेजी जाती है। मुख्य सम्पादक डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि अब तक के प्रकाशित अंकों में न केवल पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों से वरन अमेरिका, नेपाल, मुम्बई तथा दूसरे कॉलेजों से भी प्रकाशन के लिए विभिन्न विषयों पर शोध लेख प्राप्त हुए है जो संपादक रवीन्द्र बांगड तथा संपादक मंडल के अन्य सदस्यों के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस विशेषांक की चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने बताया कि इसमें प्रकाशित कोरोना विषयंान्तर्गत लेखों का अभूतपूर्व समन्वय है जो प्रायः कम ही देखने व पढने को मिलता है।