रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 का आभार एवं प्रदर्शन समारोह उपहार
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 का सत्र 2022-23 का आभार एवं प्रदर्शन समारोह उपहार कोडियात रोड़ स्थित रमाडा रिसोर्ट में आयसोजित किया गया। जिसमें राजस्थान एवं गुजरात के 700 से अधिक रोटेरियन्स को उनके द्वारा इस सत्र में किये गये सेवा कार्यो के कारण पुरूस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवंत चिराना एवं उदयपुर संभाग के आईजी अजय पाल लंबा थे। कार्यक्रम संयोजक एवं सहायक प्रंातपाल डॉ.ऋतु वैष्णव ने बताया कि अवॉर्ड सेरेमनी में राजस्थान और गुजरात के लगभग सात सौ से ज्यादा रोटेरियंस को उपहार अवार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। सभी अतिथियों अभिनंदन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवंत चिराना ने कहां कि आज के कार्यक्रम की यात्रा का शुभारंभ एवं शपथ 16 जुलाई 2022 को उदयपुर से ही हुआ था और सौभाग्य से आज 24 जुलाई को उदयपुर में ही उसका समापन हो रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी की यह यात्रा 6800 रोटेरियंस के साथ शुरू हुई थी और आज 7200 रोटेरियन एवं 174 क्लब है। इस दौरान नये क्लब भी बने हैं। फैलोशिप में देश और दुनिया में रोटेरियन्स सबसे आगे की पंक्तियों में खड़े होते हैं। चिराना ने इस दौरान अपने जीवन के व्यक्तिगत जीवन में हुई त्रासदी के कुछ अनुभव सुनाते हुए कहा कि उनके जीवन में जो त्रासदी हुई,अगर वह रोटेरियंस नहीं होते तो शायद उन्हें हौसला और हिम्मत नहीं मिल पाती। जीवन की उस सबसे बड़ी त्रासदी से आज मैं निकल कर सबके सामने खड़े हूं तो उसका श्रेय रोटरी क्लब को ही जाता है। बुरे समय में भी हौसला और ऊर्जा देने का काम करती है रोटरी। रोटरी की सबसे बड़ी खासियत है इसमें सेवा, सुकून, प्रेरणा के साथ मानसिक संतुष्टि मिलती है।
उन्होंने सभी रोटेरियंस को अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन से आह्वान किया कि वह सेवा और समर्पण में कोई कमी नहीं रखें क्योंकि जो जीवन आज हम जी रहे हैं कल वह इतिहास बनने वाला है। पीड़ितों और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही रोटेरियंस का प्रमुख ध्येय है और हमेशा रहेगा।
मुख्य अतिथि उदयपुर संभाग के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि रोटरी क्लब विश्व में सेवा और समर्पण का दूसरा नाम है। रोटरी का सेवा और समर्पण सारी दुनिया के लिए प्रेरणा है। रोटरी ऐसा मंच है जहां पर व्यक्ति अपनी प्रतिभा को निखार सकता है। उदयपुर में इस तरह का आयोजन होना बड़े गर्व का विषय है। क्योंकि उदयपुर की धरती त्याग बलिदान भक्ति और शक्ति के आराध्य रूप में महाराणा प्रताप, मीराबाई, महारानी पद्मिन मां पन्नाधाय का नाम सबसे अग्रणी और देश दुनिया के लिए प्रेरणादाई है। यह नाम जन-जन के आराध्य है। उन्होंने राजस्थान और गुजरात से आए सभी रोटेरियन्स का आह्वान किया कि वह मेवाड़ की धरती से शक्ति, भक्ति, त्याग और समर्पण की प्रेरणा जरूर लेकर जाएं।
प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ.ऋतु वैष्णव ने रोटरी क्लब के कार्यकलापों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उदयपुर की धरती पर राजस्थान और गुजरात के रोटेरियंस का यह महामिलन अद्भुत है। हमारी संस्कृति है पधारो म्हारा देश उसी का हम पालन कर रहे हैं। आज हम सम्मान और समर्पण की एक नई गाथा लिखने जा रहे हैं। राजस्थानी और गुजरातियों का मिलन उसी तरह है जैसे गुजराती ढोकला और राजस्थानी दाल बाटी का संगम एक साथ हो रहा है।
रोटेरियन अजय काला ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवंत चिराना का परिचय कराते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चिराना की बातों में सारगर्भित एवं मौलिकता कूट-कूट कर भरी होती है। ये जिंदादिल और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी है। कोई भी काम हाथ में ले जब तक पूरा नहीं होता तब तक यह चौन से नहीं बैठते हैं। इनके जैसा व्यक्ति और व्यक्तित्व दुर्लभ होता है।
क्लब अध्यक्ष नवीन वैष्णव ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट ने पहली बार रोटरी क्लब उदय की जिम्मेदारी इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। जिसे क्लब के हर सदस्य के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया गया।