वर्ल्ड म्यूजिक डे उत्सव मासिक संगीत प्रतियोगिता की धूम
उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित मातुल कृपा में संचालित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से वार्षिक संगीत उत्सव एवं संगीत गोष्ठी का आयोजन सूरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) वर्तमान जिला संगठन मंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई थे।
संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार संस्थान के छात्र हरमेश जैन को दिया गया एवं सृष्टि मलिक को बेस्ट हारमोनियम वादन का पुरस्कार प्रदान किया गया स्थापना दिवस समारोह एवं मासिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन एक साथ एक ही मंच पर हर्षोल्लस के साथ किया। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार रेखा जावरा को प्रदान किया गया। स्वच्छता पुरस्कार सपना पामेचा को अनुशासन पुरस्कार कोमल पामेचा को नन्हे कलाकार का पुरस्कार खुश दशोरा को वरिष्ठ नागरिक का कलाकार का पुरस्कार श्रीमती मधु शर्मा को सेवा प्रदाता का पुरस्कार रेखा कुमावत को व सर्वश्रेष्ठ हार्मनी वादन की प्रस्तुति का पुरस्कार सृष्टि मलिक को प्रदान किया गया।
वरिष्ठ नागरिक जन नारायण सालवी मंजू गर्ग और बृजलाल सोनी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं मेहमान कलाकार देवव्रत पंड्या के माउथ ऑर्गन क्लासिकल गिटार और बांसुरी की प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित और अचंभित कर दिया। इसी कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक गजेंद्र पीयूष का बांसुरी वादन हुआ तो दर्शक संगीत की असीम गहराइयों में खो गए। कार्यक्रम की शुरुआत दक्षिता मंत्री के द्वारा इस वंदना से की गई संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने जयपुर घराने का कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया इनके साथ हारमोनियम पर दीपेश लोहार पढ़ंत शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा तबले पर अखिलेश शर्मा और विवेक अग्रवाल एवं वायलिन पर विनोद शारदा ने संगत। कथक नृत्य का नृत्य निर्देशन सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राएं वंशिका कुमावत दिविषा अग्रवाल तन्मय पाल मानस व्यास मनाली पुरबिया प्रभात गरासिया नरेंद्र निमावत मीत शर्मा हितार्थ दवे हरमेश जैन मेघा अग्रवाल रेयांश सामर आराध्या वैष्णव विनोद शारदा ने राग बागेश्री में वायलिन वादन यशस्श्री अग्रवाल ने भवाई नृत्य तबला गिटार ढोलक हारमोनियम वायलिन कराओके सिंगिंग की प्रस्तुति से मनमोहित कर लिया। समारोह में संस्थान के विजेता छात्र छात्राएं अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से मन मन मोह लिया। विद्यार्थियों को मासिक पुरस्कार वितरित किए। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि सभी कलाकारों और मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह शॉल एवं ऊपरना ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मान किया गया अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित किया जाने वाला यह पहला वार्षिक उत्सव था जिसमें छात्र-छात्राओं सहित डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। संचालन संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने किया