जेएसजी मेवाड़-मारवाड़ रिज़न
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन मेवाड़-मारवाड़ रीजन’ द्वारा ’सकल जैन समाज के लिये मेवाड़-मारवाड़ क्षेत्र का प्रतिभा सम्मान समारोह’अभिनन्दन 3.0’ 16 जुलाई को टाउनहॉल प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।
रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह में सकल जैन समाज के सभी प्रतिभाओं जिन्होंने शिक्षा, खेल, सहशैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं (सत्र 2022-23) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 में 90 प्रतिशत से अधिक स्नातक व स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत या उससे अधिक विद्यार्थियों को नीट, कैट एवं जेईई एडवान्स में क्वालिफाईड, सीए, सीएस,सीएमए, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, पीएचडी कम्पलीट,आईएएस,आईपीएस,आईआरएस,आईएफएस,आरएएस,आरपीएस,आरएफएस क्वालिफाईड या कम्पलीट विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल या अन्य गतिविधियों में नाम करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
फेडरेशन के सह सचिव मोहन बोहरा ने बताया कि रिज़न इससे पहले भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर चुका है और तीसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत ने बताया कि इस हेतु आवेदकों को आवेदन करने के लिये गूगल फॉर्म भरकर देना होगा और उसी के माध्यम से फार्म लिये जायेंगे। फार्म भरने की अंतिम तारीख 9 जुलाई है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहेंगे।
सचिव महेश पोरवाल एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज माण्डावत ने बताया कि इस समारोह में मेवाड़ एवं मारवाड़ क्षेत्र के बच्चों को शामिल किया गया है ताकि बच्चें इस सम्मान से प्रोत्साहित हो कर अपने जीवन को नई दिशा मिल सकें।
जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि सम्मान समारोह में 500 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम में राष्ट्र संत ललितप्रभ सागर और चन्द्रप्रभ सागर का भी सानिध्य मिलेगा। प्रत्येक सम्मानित होने वाली प्रतिभा को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आर.सी.मेहता,अशोक सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।