दक्षिणी राजस्थान की सबसे एडवांस, गंभीर बीमारियों का पता लगाने में मिलेगी मदद
उदयपुर। मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आज दक्षिणी राजस्थान की सबसे एडवांस, 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का श्ुाभारम्भ हुआ।
उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में पुरशोत्तम मास के शुभ अवसर पर 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी, रेडियोडॉग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. कपिल व्यास, पेसिफिक मेिडकल विश्वविधालय के वाइस चांसलर डॉ. एपी गुप्ता, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. एमएम मंगल एवं डॉ. डीपी अग्रवाल ने विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि यहां पर रोगियों को एक ही छत के नीचे परामर्श,सभी तरह की जॉचें,ऑपरेशन आदि के साथ साथ अन्य उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
रेडियोडॉग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. कपिल व्यास ने बताया कि इस रेवोल्यूशन फ्रन्ट्रीयर ड्यूल एर्नजी टेक्नोलॉजी से लैस 256 स्लाइस सीटी स्कैन से कोरोनरी ऐन्जियोग्रॉफी, ब्रेन एन्जियोग्राफी एवं पूरे शरीर की कम रेडियेशन के साथ साथ अन्य सभी तरह की सीटी स्कैन की सुविधा है। डॉ. व्यास ने बताया कि इससे गंभीर बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाघ्यक्ष सहित अन्य सभी चिकित्सक उपस्थित थे।