पेसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इसके तहत नवागंतुक छात्र&छात्राओं का स्वागत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई टी सी मेमेंटोज़] उदयपुर के जनरल मैनेजर संदीपन बोस व विशिष्ट अतिथि आई टी सी मेमेंटोज़ के लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर प्रांजल श्रीवास्तव रहे। महाविद्यालय निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा साथ ही आगंतुक छात्र&छात्रों को संबोधित करते हुए संपूर्ण विश्व विद्यालय की जानकारी दी साथ ही सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कॉलेज के मैनेजमेंट के बारे में भी बताया।
इंडक्शन प्रोग्राम 1 सप्ताह के लिए आयोजित किया गया है जिसमें की नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उदयपुर विजिट के लिए भी ले जाया जाएगा साथ ही उनको होटल से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए एक इंडस्ट्री विजिट भी करवाया जाएगा। विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए उनको मैनेजमेंट गेम्स के साथ ही इंडस्ट्री के विभिन्न लोगों से भी रूबरू कराया जाएगा।
नवागंतुक छात्र-छात्राओं को इंडक्शन के प्रथम दिन महाविद्यालय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन शैलेश dqekj मैथ्यूज एवं डॉक्टर मेहंदी शर्मा ने किया।