उदयपुर। पेसिफ़िक विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में सत्र 2023 के नवागंतुक छात्रों के लिए पाँच दिवसीय बिज़नेस प्रेपरेटरी कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रबंधन के क्षेत्र में अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना से ओत-प्रोत नवागंतुकों को प्रबंधन शिक्षा एवं उसकी वर्तमान महत्ता से अवगत कराते हुए स्वयं को भावी मैनेजर्स एवं सफल व्यवसायी के रूप कैसे स्थापित किया जा सकता है।
इस प्रोग्राम में प्रबंधन एवं उसके नए आयामों को समझना, प्रबंधन कौशल का विकास, प्रबधन के विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियां, समसामयिक व्यवसायिक प्रवत्ति इत्यादि जैसे विषयों की जानकारी प्रदान की गई एवं भविष्य निर्माण में आने वाली चुनौतियों के लिए उचित निष्पादन नीतियों का निर्माण करने की क्षमता पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों के विशषज्ञों को आमंत्रित किया गया। जिसमे छात्रों को अनेकों विषयों पर विशेषज्ञों से मागदर्शन प्राप्त कराया गया।
कार्यक्रम में छात्रों के व्यावसायिक दक्षता का निर्माण करने हेतु रोजगारोन्मुख विषयों को कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से अभिप्रेरणा, प्रभावी संचार, टाईम मैनेजमेन्ट, सकारात्मक रवैया और आत्म विकास इत्यादि प्रमुख रहे एवं छात्रों को अग्रलिखित क्षेत्रों के बारें में क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
प्रबंधन संकाय के डीन, प्रो. दिपिन माथुर ने छात्रों के भविष्य के प्रबंधन क्षेत्र में आने वाले अवसरों की पहचान करना एवं उसके अनुरूप ही कौशलता एवं दक्षता का निर्माण करने हेतु छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की प्रबंधन शिक्षा बहुआयामी परिप्रेक्ष्य में तभी सार्थक हो सकती है जब प्रबधन के छात्रों को विषय के अतिरिक्त व्यवसायों के व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा एवं पैसिफ़िक प्रबधन संस्थान सदैव इसी क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत डा. सुभाष शर्मा ने प्रभावी संचार का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाने पर जोर डाला। डा. जया शर्मा ने समय प्रबन्धन विषय को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया। डा. पल्लवी मेहता ने मैजमेन्ट के गुर बताते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक रवैया अपनाते हुए अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी ने आत्म विकास को सर्वोपरी बताया एवं सफल होने के लिए स्वयं के अन्दर सुधार एवं हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए तत्पर रहने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम के समन्यवयक डा. पल्लवी मेहता एवं डा. जया शर्मा ने प्रबन्धन के टूल किट प्रोग्राम की महत्ता को दर्शाते हुए नव आगन्तुक छात्रों को एमबीए शिक्षा प्रणाली एवं सर्वागिण विकास पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रबन्धन शिक्षा की बारिकियों से अवगत कराया एवं उन्हें सफलता की ऊँचाईयों तक पहुँचने के लिए तैयार रहने का संकल्प दिलाया।