युवा महोत्सव का आगाज
उदयपुर। जाने माने शिक्षाविद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि युवा कौन है। युवा वो व्यक्ति है जिसमें लीक से हटकर सोचने और समझने का सामर्थ्य है। जब हम युवाओं के बारे में सोचते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी, शहीद भगत सिंह, एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन के चेहरे सामने आते हैं। इन सभी ने लीक से हटकर काम किया और आज अपना नाम कमाया। अपने जीवन में इस युवा सोच को कभी कम न होने दें।
वे मंगलवार को टाउन हॉल में युवा महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारत सबसे युवा देश है। यहां सबसे अधिक वर्किंग पॉपुलेशन है। जिसे हम डेमोग्राफिक डिविडेंड के नाम से जानते है। सरकारों का भी दायित्व है कि ऐसी नीतियां बनायें जिससे इन्हें आय अथवा काम मिले। अन्यथा ये डेमोग्राफिक डिविडेंड डेमोग्राफिक डिजास्टर बन जायेगा।
प्रो. वल्लभ ने कहा कि उदयपुर में इस युवा महोत्सव को लेकर 21 हजार से अधिक प्रविष्टियां आई हैं। ये सभी प्रविष्टियां समूह गान, समूह नृत्य सहित विभिन्न स्पर्धाओं के लिए आई हैं। मैं यह नहीं कहता कि किताबी ज्ञान की जरूरत नहीं है, वो तो है ही लेकिन जीवन का ज्ञान ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेने से बढ़ता है। उदयपुर ने राज्य भर में एक स्टैंडर्ड सेट किया है। इससे साबित होता है कि उदयपुर पूरे प्रदेश भर में किताबी ज्ञान के साथ जीवन का ज्ञान लेने और देने में भी सर्वश्रेष्ठ जिला है। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, एडीएम सिटी प्रभा गौतम, प्रशिक्षु आइएएस प्रतिभा वर्मा, आयोजक भेरूलाल गाडरी, डीईओ आशा मंडावत, पार्षद गिरीश भारती, कांग्रेस नेता केके शर्मा, चंद्रशेखर जोशी सहित उदयपुर जिले के कई शिक्षक सहित युवा मौजूद थे।