राहुल गांधी जी को प्रस्तावित मानगढ़ धाम सभा की तैयारियों को लेकर संभाग स्तर पर बैठक
उदयपुर। राहुल गांधी जी की प्रस्तावित मानगढ़ धाम सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संभाग स्तर पर बैठक करी। उदयपुर देहात कांग्रेस ने निवर्तमान प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि देश में जिस प्रकार का माहौल है लोकतंत्र के लिये चिंताजनक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछे गये सवालों के कारण भाजपा ने षडय़ंत्रपूर्वक राहुल गॉंधी की संसद सदस्यता रद्द करवाकर उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नों से बचने की कुचेष्टा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गॉंधी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे ना डरे हैं, ना झुकेंगे, सत्य के मार्ग पर चलेंगे, चाहे उन्हें कितनी भी यातनायें दी जायें अथवा उन्हें जेल में डाल दिया जाये। उन्होंने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है किन्तु पराजित नहीं किया जा सकता है। आज पूरे देश की निगाहें कांग्रेस पार्टी की ओर है तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी राजस्थान सहित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एंव तेलंगाना में सरकार बनायेगी, साथ ही वर्ष 2024 में केन्द्र की सत्ता से भाजपा की विदाई सुनिश्चित होगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किस मुंह से भारतीय जनता पार्टी “नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान चला रही है जबकि सच्चाई तो यह है कि राजस्थान उन 25 सांसदों को नहीं सहेगा जो पिछले 9 वर्षों में देश की सबसे बड़ी पंचायत “संसद” में चुप्पी लगा कर बैठे हुए हैं और राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। यह विश्वासघात राजस्थान कभी नहीं सहेगा। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में मिले अपार जनसमर्थन के पश्चात् घबराये हुये हैं तथा अब विपक्षी पार्टियों की एकता से डरकर इण्डिया गठबंधन के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी की प्रस्तावित मानगढ़ धाम सभा से भाजपा का सफाया होना शुरू हो जाएगा। 9 अगस्त को मानगढ़ धाम की सभा में अधिक से अधिक जनमानस आए।
राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि आज देश में महिलाओं की स्थिति क्या है यह सभी को पता है। मणिपुर में जो कुछ हुआ उससे देश ही नहीं विदेशों में भी हमारा सिर शर्म से झुक गया। किंतु केंद्र की मोदी सरकार बेशर्म होकर बैठी हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान में आने का समय मिल जाता है किंतु मणिपुर जाने का समय नहीं मिलता है। देश की आधी आबादी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को समय नहीं है, संवेदनशीलता नही है।
इसीलिए हम सभी को मिलकर हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करने है।और आने वाली 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में अधिक से अधिक साथियों के साथ आकर सभा को सफल बनाना है।
बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संभाग प्रभारी रतन देवासी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, राजस्थान सरकार श्रम आयोग उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) जगदीश राज श्रीमाली, उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, जिले के सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।