पेसिफिक विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेश मेनारिया जापान में आयोजित गणित की अंतररास्ट्रीय कांफ्रेंस मे अपना शोध पत्र प्रस्तुत प्रस्तुत करेंगे।
रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि विज्ञान संकाय के विज्ञान एवं तकनीकी संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिलेन्द्र हिरन ने जानकारी दी की जापानी मैथमेटिकल सोसाइटी ने कांफ्रेंस मे भाग लेने के लिए डॉ. मेनारिया को प्रोत्साहन राशि प्रदान की हैं। डीन पीजी स्टडीज प्रो. हेमंत कोठारी ने बताया कि डॉ. मेनारिया इससे पूर्व भी बीजिंग मे शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है एवं इस वर्ष 20 से 25 अगस्त को टोक्यो में आयोजित होने वाली कांफ्रेंस मे शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केके दवे ने कांफ्रेंस के लिए शुभकामनाएं दी हैं।