पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज में संचालित बीबीए बी.कॉम तथा बीएजेएमसी कोर्सेज में नए अकादमिक सत्र का आरंभ इंडक्शन कार्यक्रम के साथ हुआ। इसके अंतर्गत नवागंतुक विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं यथा लाइब्रेरी, बुक बैंक, स्पोर्ट्स, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, स्टडी मैटेरियल व स्टडी नोट्स से संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को एनपीटीईएल के माध्यम से आईआईटी मुंबई और चेन्नई द्वारा संचालित विषय सेमेस्टर में वैकल्पिक रूप से पढ़ने की सुविधा भी पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही है। प्रसिडेंट प्रो. के.के.दवे ने बताया कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, एसएससी, यूपीएससी, आरपीएससी, इत्यादि की भी तैयारी प्रतिदिन स्पेशल कक्षाओं के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन प्रेरक प्रसंगों के साथ किया।
विद्यार्थियों के लिए एक रोचक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉ. मोहम्मद आबिद ने किया। इसके तहत विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान, तार्किकता, व्यापार और वाणिज्य से संबंधित 50 प्रश्न पूछे गए। क्विज में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः पियुष सोलंकी, अवि जारोली और अर्चिता सोनी ने अर्जित किया।
कार्यक्रम का बड़ा आकर्षण मैनेजमेंट गेम्स रहा जिसके अंतर्गत टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, कोआर्डिनेशन, टीम बिल्डिंग से संबंधित कौशल विकास आधारित गेम्स विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक खेलें। मैनेजमेंट गेम्स की बागडोर डॉ. प्रियंका चौधरी और नीलिमा बजाज ने बखूबी संभाली और विद्यार्थियों को बेहद रोचक तरीके से मैनेजमेंट की बारीकियां प्रैक्टिकली समझाई। इसके विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।