पेसिफिक बिजनेस रिव्यु के 56 पेपर शामिल
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रबन्धन संकाय की मासिक शोध पत्रिका पेसिफिक बिजनेस रिव्यु के 56 शोध पत्रों का वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन में कोविड रिसर्च डेटाबेस में सम्मिलित किया है।
जर्नल की सम्पादक डा. खुशबु अग्रवाल ने बताया कि डब्ल्युएचओ द्वारा वैश्विक स्तर पर कोविड सम्बन्धित उच्च गुणवत्ता के अनुसंधानों को एकत्रित किया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार कि महामारी से आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य एवं मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभावों को पुर्वानुमान लगा कर रणनीति बनाई जा सकें।
प्रबन्धन संकाय के डीन प्रो. दिपिन माथुर ने बताया कि प्रबन्धन संकाय की यह पत्रिका वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त डेटाबेस वैब ऑफ साइंस में इंडेक्स्ड है। विश्वविद्यालयों द्वारा प्रकाशित की जाने वाली यह एक मात्र मासिक शोध पत्रिका है। ग्रुप प्रेेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, प्रेसीडेन्ट प्रो. के.क.े दवे एवं रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने जनरल के सदस्यों, शोधकर्त्ताओं एवं लेखकों को इस बेहतरीन उपलब्घि की बधाई दी।