उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्टी फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट एवं रोटरी क्लब युवा के तत्वाधान में पेसिफिक यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। अन्तर्राष्ट्रीय यूथ दिवस 12 अगस्त, 2023 को प्रत्येक वर्ष युवाओं के भविष्य निर्माण के एवं किफायती और संसाधन कुशल समाज बनाने के लिए उत्सव आयोजित किया गया।
वर्कशॉप आत्मनिर्भर भारत के लाभार्थी अभियान के मुख्य वक्ता विभिन्न राज्य और केंद्रीय समितियों में मुख्य सलाहकार के अशोक यादव और अधिवक्ता विनित शुक्ला, जिला रिसोर्स पर्सन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना थे। जिन्होंने भारत सरकार की विभिन्न रोजगार योजनाऐं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी महत्वकांक्षाओं को एक उद्गम देने की कोशिश की।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. के.के. दवे ने कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए एम.बी.ए. के विद्यार्थियों को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन संगीता शर्मा प्रेसीडेन्ट रोटरी क्लब युवा ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन जीने एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए जीने की कला पर फोकस किया।
पेसिफिक युनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन, प्रो. दिपिन माथुर ने विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेन्ट पर जोर डाला एवं एम.बी.ए. के विद्यार्थियों को सर्वांगिण विकास के लिए विभिन्न विषयों पर फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजित करता रहा है एंव विद्यार्थियों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन डा. पल्लवी मेहता ने किया और विद्यार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व से अवगत कराया। कार्यशाला में एमबीए के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं रोजगार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। कृषि आधारित सूक्ष्म उद्यम कैसे प्रारम्भ किया जा सकता है, फुड प्रोसिंग युनिट एवं बैंकिंग सहायता व प्रधान मंत्री रोजगार नीति के तहत चुनौतियों पर सार्थक चर्चा की। कार्यक्रम के अन्त में अपर सचिव सीए रक्षा भण्डारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।