उदयपुर। शहर के निजी संस्थानों, क्लबों की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। गोद लिए स्कूलों में ध्वजारोहण सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वहीं बच्चों को मिठाई वितरित की गई।
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय: हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मुनीष वासुदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी। हिन्दुस्तान जिंक में हम सभी समुदायों को समान सुरक्षित और सस्टेनेबल वातावरण प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हम राष्ट्र के साथ सहजीवी संबंध में विश्वास करते हैंए जहां हमें संसाधन मिलते हैं और हम राष्ट्र को पहले से बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारे युवाओं का जीवंत दिमाग हमारे देश की प्रगति उनकी असीम क्षमताए नवप्रवर्तन करने और दुनिया को आकार देने वाले समाधानों की कल्पना करने की उनकी क्षमता पर निर्भर करती है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के कर्मचारीए अधिकारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।
पीएमसीएच: भीलों का बेदला स्थित पेर्सििफक मेडिकल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह मे पेर्सििफक मेडिकल विश्वविधालय के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,वाइस चॉसलर डॉ. एपी गुप्ता, सीईओ शरद कोठारी एवं डॉं. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ. एमएम मंगल, डेन्टल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. रवि कुमार, नर्सिंग कॉलेज के डॉ. केसी यादव, फिजियोथेरेपी कॉलेज के डॉ. जफर खान सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, एमबीबीएस, डेन्टल एवं नर्सिग के विद्यार्थियों के साथ स्टाफ भी उपस्थित रहा।
तिरंगे प्रकाश से जगमग उदयपुर राजमहल: महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से उदयपुर राजमहल को तिरंगे के रोशनी से जगमग किया गया। देसी-विदेशी पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे और मोबाइल में कैद किया।
सेंट एंथोनी विद्यालय में कई देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। परेड, देशभक्ति नृत्य, कविता, नाटक इत्यादि विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के निदेशक एल्बिन डिसूजा व प्राचार्य विलियम डिसूजा ने ध्वजारोहण किया। जैसी डिसूजा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
राउंड टेबल इंडिया: उदयपुर राउंड टेबल 253 ने उदयपुर के लखावली सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 3 कक्षाओं का उद्घाटन का विद्यालय प्रशासन को सौंपे। विद्यालय में 315 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिभा नागदा एंव विशिष्ठ अतिथि जीतू नागदाएएरिया सलाहकार दीपक भंसाली एवंएरिया सचिव दीपेश कोठारी थे। टेबल चेयरमैन अनीश चौधरी ने कहा कि इन 3 कक्षाओं के निर्माण पर कुल परियोजना लागत योगदान लगभग 20 लाख रुपये आयी है।
रोटरी एलीट: रोटरी क्लब एलीट उदयपुर द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मेहरों का गुड़ा, अंबेरी को गोद लेकर शौचालय निर्माण, क्लासरूम में फर्नीचर प्रदान करना, रंग रोगन सहित अनेक विकास कार्य करवाए जायेंगे। क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कही।
इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास: अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाना में स्कूल कर्मचारियों के लिए 10 कुर्सियां एवं एक म्यूजिक सिस्टम देकर बच्चों के साथ राष्ट्रगान गया एवं बच्चों द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुति पर उनको उपहार दिया गया। प्रीति सिरोया, ममता रांका, स्नेहा सिसोदिया, शशि मेहता, विनीता पामेचा, आशा श्रीमाली, ललिता सिंघवी आदि मौजूद थे।
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन: अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि सभी मार्बल व्यवसायियों ने मिलकर ध्वजारोहण किया व देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया ।
डीपीएस उदयपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में मुख्य अतिथि कर्नल यादवेंद्रसिंह यादव कमांडिंग ऑफिसर ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि कर्नल विपुल बया 10 राज बटालियन एनसीसी) (को स्मृति चिह्न देकर स्वागत .अभिनंदन किया।