पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ में तीन दिवसीय इड़क्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.के.के.दवे, कुलपति पेसिफिक विष्वविद्यालय ने की। उन्होने छात्रों को विधि के विभिन्न आयामो के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज की प्राचार्या ड़ॉ पुश्पा मेहड़ू ने विधि के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरो से अवगत कराया और कार्यक्रम के प्रथम दिन नम्रता सांईखेड़कर ने स्वंय को मोटिवेट करने के मनोवैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया, दुसरे दिना प्रोफेसर विपिन माथुर ने लक्ष्य प्राप्ति के विभिन्न साधनों के साथ आत्म प्रोत्साहन से सफलता प्राप्त करने के सुत्र बताएँ व आज कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ.षंकर चौधरी ने षिक्षा के क्षेत्र में अनुषासन की पालना करते हुये सफलता कैसे प्राप्त की जाये, उसकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे व कार्यक्रम का संचालन ध्रूवल षाह ने किया।