आज पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में युवा भारत फिट भारत ‘ पर नेशनल सेमीनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्जुन सिंह राणा वाइस चान्सलर स्वर्णिम गुजरात स्पोर्टस युनिवर्सिटी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. बी.पी. शर्मा ग्रुप प्रेसिडेंट पाहेर युनिवर्सिटी तथा अध्यक्ष प्रो. के. के. दवे प्रेसिडेंट पाहेर युनिवर्सिटी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. हेमन्त पण्ड्या प्राचार्य पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खेलों मे इस वर्ष विश्वविद्यालय की समस्त उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया।
फिट इंडिया मुवमेंट के ब्रांड अम्बेसेडर प्रो. अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि हमारा देश दुनिया में सर्वाधिक युवा लोगों का देश है। आज हमारे पास दुनिया का 21 प्रतिशत युवा है जो ह्मारी उन्नति मे सहायक है। साथ ही व्यसन व दुर्गुणो से दूर रहते हुए हमें योग प्राणायाम से शरीर को फिट रखना है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. बी.पी. शर्मा ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही खेलों का उद्भव हो चुका था, हमारे सारे खेल शारीरिक व्यायाम के साथ मानसिक मजबूती प्रदान करने वाले है। हमें हमारी संस्कृति और खेलों में पुरावैभव को शामिल करना होगा।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने संदेश में उन्होंने यह कहा कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी परिसर में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी हेतु प्रयास किये जा रहे है, व अपेक्षित संसाधन भी मुहैया कराये जायेंगे।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने अपने संदेश में उन्होंने यह कहा कि स्वर्णिम गुजरात स्पोर्टस युनिवर्सिटी एव पेसिफिक विश्वविद्यालय के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु एम.ओ.यू. किया गया । इस अवसर पर डॉ. दिलेन्द्र हिरण फेकल्टी चेयरमैन साइंस एवं टेक्नोलॉजी, डॉ. खेल शंकर व्यास, एवं डॉ. कपिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ. जितेंन्द्र सिंह चुण्डावत उप-प्राचार्य पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या शेखावत ने किया।