उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट, उदयपुर के एम.बी.ए. छात्रों के तीसरे सेमेस्टर के शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ चार दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम से हुआ। छात्रों के अपने आगामी कार्यक्षेत्र में प्रगति को मध्य नजर रखते हुए व्यवसायिक पहलुओं से रू-ब-रू कराया गया।
इन सत्रों के प्रथम दिन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन प्रोफेसर दिपिन माथुर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें वर्तमान में तत्परता से तैयार होकर भविष्य के लिए कमर कसने के लिए प्रेरित किया एवं प्रतियोगिता को फेस करने के लिए अपनी खुबियों एवं नाकामियों को पहचान कर अपनी पर्सनालिटी को हीरे की तरह चमकाने के लिए निरन्तर कड़ी मेहनत करने के लिए कटिबद्ध किया। छात्रों को व्यक्तिगत विशिष्ट पहचान के बारे में मार्गदर्शन किया गया और कैसे प्रत्येक छात्र अपने दैनिक जीवन में अपने व्यक्तित्व की पहचान कर सकता है, जैसे सीखने की जिज्ञासा, सकारात्मक दृष्टिकोण, उन्होंने विभिन्न उदाहरणों का उल्लेख किया जैसे कि किसी को जीवन में कठिनाइयों से कैसे निपटना चाहिए एवं संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए और नवीन यात्रा के बीच में हार नहीं माननी चाहिए। इत्यादि उदाहरणों के द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में पहले दिन कल के लिए आज अभियान पर एक सत्र एवं गतिविधि एडी क्वेस्ट का आयोजन किया गया, जिसने छात्रों को अपने रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच दिया। दूसरे दिन, कैंपस टू कॉरपोरेटः द कनेक्टिंग लिंक्स पर डा. नरेन्द्र चावड़ा ने जानकारी दी और भविष्य के उद्यमियों की कल्पना करने के लिए हितेश पोरवाल द्वारा स्टार्ट अप पर एक कार्यशाला की गयी। सत्र के बाद मनोरंजन से भरपूर प्रबंधन खेल खेले गए जिसमें छात्रों को एक-दूसरे के बारे में जानने का मौका मिलता है, जिसका समन्वयन डा. जया शर्मा ने किया एवं टीम समन्वय और समूह गतिशीलता को सीखाते हुए प्रबन्धन के गुरू मंत्र के बारे में बताया है। तीसरे दिन एक अभिनव पहल सत्र लिंकडिन नेटवर्किंग पर था, जिसे फ्री लांसर कॉर्पोरेट ट्रेनर मेघना दहिया ने लिया था।
एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए कार्यक्रम 23-26 अगस्त के दौरान निर्धारित किया गया था शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का ओरिएंटेशन में सभी संकाय टीम के मार्गदर्शन में एक सुविचारित और डिजाइन किया गया कार्यक्रम था। समारोह का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया गया एवं छात्रों की प्रगति के उद्देश्य से प्रबंधन संकाय ने उद्घाटन सत्र में सभी छात्रों को प्रेरित किया और उनसे अपने सपनों को साकार करने और विशाल सुविधाओं का उपयोग करने के लिए बताया एवं संस्थान द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी प्रदान किया जाता है।
ट्रेनिंग को कैम्पस टू कॉरपोरेट द कनेक्टिंग लिक्स के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया एवं उसके गुर सिखायें। दूसरे दिन रोजगार कौशल पर कार्यशाला कराई गई। जिसमें प्लेसमेन्ट एवं ट्रेनिंग हेड डा. नरेन्द्र चावड़ा ने रोजगार उन्मुख कौशल एवं साक्षात्कार कौशल पर जानकारी दी। दूसरे सत्र मंे पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी, फाइनेन्स डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी थे। उन्होंने छात्रों को इंच वन टिच वन में जीवन को सफल होने के मंत्रों को समझाया। यह एक सरल लेकिन बहुत प्रभावी सत्र था। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी बात समझाना था मूल्य और इस ग्रह पर प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय और महत्वपूर्ण है। इसका समन्वय और संचालन विवेक शर्मा और डा. खुशबू अग्रवाल ने किया। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को विभिन्न संचालित कोर्स कक्षाओं के प्रारम्भ होने से पहले उन्हें ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से जोड़ा गया। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट का उद्देश्य अपने छात्रों के सर्वांगिक विकास को मध्यनजर रखते हुए उन्हें नए उद्यमिता एवं रोजगार के आयामों से अवगत करना है। प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर डा. पल्लवी मेहता एवं डॉ. अली यावर रेहा थे।