स्टार्टअप डेवलपमेंट के लिए पेसिफिक में विविध कार्यशालाएं
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के संगटक 20 महाविद्यालयों में स्टार्टअप से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई। विद्यार्थियों में स्वरोजगार की भावना विकसित करने तथा उन्हें समाज में बदलते परिदृश्य के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने के लिए नवीन व्यावसायिक उपक्रम आरंभ करने के उद्देश्य से पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक एंट्रीप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट सेल ने बिजस्टार्ट के फाउंडर डायरेक्टर हितेश पोरवाल को विद्यार्थियों को व्यवसाय की आरंभिक स्तर पर चयन संबंधी जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया।
स्टॉक मार्केट, फंड मैनेजमेंट और एंजल इन्वेस्टर के रूप में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले हितेश पोरवाल ने सभी विद्यार्थियों को नए स्टार्टअप करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस प्रक्रिया में आने वाली बाधाओ को कैसे दूर किया जा सकता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और व्यवसाय व स्टार्टअप में अंतर को विस्तार से समझाया । कई महत्वपूर्ण उदाहरण देकर उन्होंने समझाया कि किस प्रकार किसी भी प्रॉब्लम को प्रॉब्लम नहीं मानते हुए उसमें सॉल्यूशन ढूंढ कर उसे स्टार्टअप का एक अवसर बनाया जा सकता हैं। साथ ही सरकार द्वारा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की आर्थिक मदद की जानकारी दी ।
उन्होंने एग्रीकल्चर, माइनिंग, फार्मेसी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, होटल, फायर एंड सेफ्टी, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विविध संभावनाओं पर चर्चा की। पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने मुंबई स्थित बिजस्टार्ट कंपनी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग विकसित किया है जिसके तहत विद्यार्थियों को दो वर्ष तक विभिन्न स्टार्टअप संबंधी पूर्ण सलाह मशवरा दिया जाएगा। विद्यार्थियों का साइकोमेट्रिक एनालिसिस करते हुए उन्हें अनुकूलतम व्यवसाय सुझाए जाएंगे तथा वित्तीय संसाधन जुटाने में भी विद्यार्थियों की यथासंभव सहायता की जाएगी। मेंटर्स के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मार्केटिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन की भी व्यवस्था करवाई जाएगी।
प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के. दवे दे बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से इनोवेटिव बिजनेस के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है और इसके लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट जैसे कि कॉपीराइट, पेटेंट फाइलिंग इत्यादि की भी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जावेगी।