उदयपुर। फिजियोथेरेपी के बारे में जागरूकता फैलाने और एक पहचान दिलाने के उद्देश्य से विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से सिक्योर मीटर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फिजियोथेरेपी कॉलेज के डीन डॉ. जफर खान ने बताया कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2023 की थीम “गठिया और सूजन संबंधी गठिया के रूप” पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में सिक्योर मीटर में कार्यरत कर्मचारियों को फिजियोथेरेपी द्वारा उपचार एवं जीवन शैली के बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सोनम, डॉ. विवेक, डॉ.फारुख, डॉ. दीपक लौहार एवं डॉ. दीपिका ने बताया कि बिना दवा लिए या ऑपरेट किए मानसिक तनाव, घुटने और पीठ दर्द जैसी कई समस्या से बचने के लिए फिजियोथेरेपी एक इफेक्टिव तरीका है। साथ ही कलाई, कंधे, घुटनों या कोहनी के दर्द के साथ-साथ गर्दन के दर्द को भी फिजियोथेरेपी से दूर किया जा सकता है। ऐसे में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में थेरेपी दी जाती है। ये हड्डियों के दर्द में काफी कारगर है।
पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल एवं सीईओ शरद कोठारी ने बताया कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता सप्ताह के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कॉलेज फैकल्टी द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।