उदयपुर। फैकल्टी ऑफ इन्जीनियरिेग, पेसिफिक विष्वविद्यालय के छात्रों ने रेलवे टेªनिग इंस्टिट्यूट, उदयपुर में औद्योगिक भ्रमण किया। छात्रों ने रेलवे सिग्नल सिस्टम, टेलीकम्युनिकेषन ट्रªैक और रोलिंग स्टॅाक के बारे में सीखा।
छात्रों ने कहा कि इस भ्रमण से उन्हे रेलवे के कामकाज के बारे मे समझ मिली है तथा यह भ्रमण उनके करियर के लिए बहुत फायदेमंद होगा। विष्वविद्यालय प्रेसिडेट प्रो. केके दवे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ऐसे भ्रमण विष्वद्यिालय में समय-समय पर होते रहने चाहिए। संस्था निदेषक डॉ. दिलेन्द्र हिरन ने कहा कि इस तरह के औघोगिक भ्रमण छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव से अवगत कराते है। उन्होने कहा कि यह भ्रमण छात्रों को अपने करियर में सफल होने के लिए आवष्यक कौषल और ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। भ्रमण के दौरान डॉ. सीमा कोठारी, दिपक व्यास, डॉ. ऋतु खन्ना एवं प्रवीण जागेटिया ने छात्रों का मार्गदर्षन किया।