इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और पेसिफिक वि.वि. के बीच एमओयू
नई दिल्ली। दक्षिणी राजस्थान की एकमात्र यूनिवर्सिटी पेसिफिक विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ। पेसिफिक की ओर से अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत दवे तथा आईसीएआई-बी.ओ.एस के अध्यक्ष सीए विशाल दोशी ने आईसीएआई भवन, नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के अनुसार इसी अकादमिक सत्र 2023-24 से चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पाठ्यक्रम के अनुरूप ही बी.कॉम कोर्स का संचालन किया जावेगा। विद्यार्थियों को सीए इंस्टीट्यूट के पेपर उत्तीर्ण करने का लाभ बी.कॉम पाठ्यक्रम के अंतर्गत मिलेगा। उत्तीर्ण किए गए विषय के क्रेडिट बी.कॉम में ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आर्टिकल शिप करने की भी सहायता मिलेगी और बी.कॉम परीक्षाओं का आयोजन भी इस प्रकार होगा की उनकी तारीखें सीए परीक्षाओं से नहीं टकराएगी। विद्यार्थी सीए पाठ्यक्रम पर पूरा फोकस करते हुए बीकॉम भी सहजता से कर सकेंगे।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के चेयरमेन राहुल अग्रवाल के अनुसार दक्षिणी राजस्थान को कॉमर्स नगरी बनाने की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा। रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि पेसिफिक से कॉमर्स के विद्यार्थियों को सीए इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न कॉन्फ्रेंस एवं वेबीनार में हिस्सा लेने व अपनी समसामयिक समझ बढ़ाने का अवसर मिलेगा। कोठारी ने बताया कि एमओयू के उपरांत पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आईसीएआई के साथ संयुक्त रुप से विभिन्न स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंट अधिकारी उपाध्यक्ष सीए दयानिवास शर्मा, वंदना नागपाल, निर्देशक (बीओएस) डॉ. ज्योति बत्रा अरोड़ा, सीए निखिल साकेत एवं अन्य आईसीएआई अधिकारी मौजूद थे।