उदयपुर। अपने पर्चे से पीड़ितों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रख्यात हो रहे हनुमान भक्त धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम अक्टूबर में उदयपुर आ रहे हैं। वे यहां बलीचा स्थित बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे सनातनी चातुर्मास में शामिल होकर दिगम्बर खुशाल भारती महाराज से आशीर्वाद लेंगे।
मीडिया संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के मणि मन मुकुंद दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में आगामी दिनों में सनातनी चातुर्मास में विविध अनुष्ठान होने जा रहे हैं। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अक्टूबर के पहले पखवाड़े में उदयपुर आएंगे। उनका पूरे एक दिन तक यहां रहने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे यहां धर्मसभा भी करेंगे।
जोशी ने बताया कि अभी सनातनी चातुर्मास में गजानन महाराज की आराधना चल रही है। आगामी 25 सितंबर तंत्र कोलाचार्य आचार्य माही बाबा झारखंड से आ रहे हैं। इसी तरह, 27 सितंबर को डीजे किंग भैरूलाल बारेगामा की भजन संध्या होगी।
9 अक्टूबर को भजन संध्या होगी जिसे प्रकाश माली, भगत सुथार, नरेश प्रजापत अपने भक्ति गीतों से सजाएंगे। 13 अक्टूबर को दस महाविद्या तंत्र कोलाचार्य कालीचरण महाराज आएंगे। इसके बाद, 22 अक्टूबर को काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य नरेंद्रनानंद सरस्वती का उदयपुर में मंगल नगर प्रवेश होगा।
नवम्बर में भी विविधि अनुष्ठान और प्रख्यात संत-महंतों का आगमन होगा। 22 नवम्बर को शंकराचार्य निश्चलानंद आएंगे। 23-24 नवम्बर को पंचदशनाम जूना, आवाहन व निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर पधारेंगे। पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज व निरंजनी पंचायती अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज सनातनी चातुर्मास में पधारेंगे। 23 व 24 नवम्बर को उस्मान मीर, गीता रेबारी, सुरेश गहलोत भक्ति गीतों की सरिता बहाएंगे।