पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग संकाय ने 16 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती मनाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने छात्रों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. के.के. दवे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वकर्मा जयंती का महत्व बताया।
विश्वविद्यालय के डीन पीजी प्रो. हेमंत कोठारी ने कहा इस दिन सभी इंजीनियर, तकनीशियन, विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. दिलेंद्र हिरन ने बताया कि हम हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती मनाते हैं। विश्वकर्मा भगवान को सभी शिल्प विद्याओं का देवता माना जाता है। इस अवसर पर वैज्ञानिक तकनीकी सहायक आयोग,नई दिल्ली की सहायक निदेशक चक्रप्रम बिनोदिनी देवी और मर्सी लालरोहलु ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने उपस्थित होकर विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विश्वकर्मा भगवान की आरती के साथ हुआ।